उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चार दिन से लापता एलएलबी के छात्र का शव मिला

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से लापता एलएलबी के छात्र की लाश सरसों के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई. छात्र के शरीर पर गहरी चोटों के कई निशान हैं. छात्र 19 मार्च से लापता था. गायब होने के समय वह घर से पेपर देने के लिए कॉलेज गया था.

सूचना पर पहुंची पुलिस.
सूचना पर पहुंची पुलिस.

By

Published : Mar 24, 2021, 4:40 AM IST

शाहजहांपुरःपिछले 4 दिन से लापता एलएलबी के छात्र की लाश सरसों के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई. छात्र के शरीर पर गहरी चोटों के कई निशान हैं. छात्र 19 मार्च से लापता था. गायब होने के समय वह घर से पेपर देने के लिए कॉलेज गया था. उसके बाद मंगलवार को उसकी लाश सरसों के खेत में पड़ी मिली है. परिवार के सदस्यों ने छात्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

छात्र का फाइल फोटो.

पेपर देने गया था छात्र

घटना थाना कटरा क्षेत्र के मरैना गांव की है. कटरा थाने के पिपरिया गांव का रहने वाला हरिओम स्वामी सुखदेवानंद लॉ कॉलेज का छात्र था. उसकी 19 तारीख को परीक्षा थी. इसलिए छात्र हरिओम घर से पेपर देने के लिये कॉलेज गया था. परिजनों के अनुसार, इसके बाद वह लापता हो गया. परिवार वालों ने छात्र के लापता होने की रिपोर्ट थाना सदर बाजार में दर्ज कराई थी. चार दिनों से लापता छात्र की लाश मंगलवार को सरसों के खेत में पड़ी मिली. छात्र के शरीर पर चोटों के कई गहरे निशान भी मिले हैं.

मौके पर पहुंचे छात्र के परिजन.

यह भी पढ़ेंःपिता के साथ कॉलेज गई छात्रा अचानक हुई लापता, अधजली हालत में मिली

पिता ने तीन पर लगाया आरोप

छात्र के पिता ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर छात्र की हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details