शाहजहांपुर: घटना थाना तिलहर क्षेत्र के सहेवेगपुर गांव की है. नदी में गुरुवार को एक युवक का शव मिला. सूचना पर जब परिवार के लोग नदी के किनारे पहुंचे तो वहां युवक का शव मिला.
शाहजहांपुर में सात दिन से लापता युवक का नदी में मिला शव - शाहजहांपुर की खबरें
शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के सहेवेगपुर गांव में सात दिन से लापता एक युवक का शव नदी में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने रिश्तेदारों पर हत्या कर शव को नदी में फेकने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी.
मंगल सिंह रावत, सीओ तिलहर
युवक की पहचान परिवार के लोगों ने पेशकार नाम के रूप में की. परिजनों का कहना है कि 11 मार्च 2020 को उसके रिश्तेदार युवक को घर से बुला कर ले गए थे. उसके बाद से वह लापता था.
परिजनों ने रिश्तेदार पर युवक को गायब करने का मुकदमा भी दर्ज कराया था. इसके बाद से रिश्तेदार फरार बताए जा रहे हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST