शाहजहांपुर:उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मंगलवार की सुबह एक व्यापारी की हत्या कर दी गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही बदमाश पर कानूनी कार्रवाई कर रही थी. इसी बीच बदमाश ने पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश को गोली लग गई. जिससे बदमाश की मौक पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अस्पताल में बदमाश का पोस्टमार्टम कराने पहुंची पुलिस. कटरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक व्यापारी आलोक गुप्ता की घर में घुसकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. व्यापारी की हत्या के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी शाहबाज (40) को गिरफ्तार कर कर लिया था.
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि कटरा कोतवाली क्षेत्र में एक व्यापारी के घर में चोर चोरी के इरादे से घर में घुसे थे. घर में घुसकर व्यापारी आलोक गुप्ता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था. पुलिस ने कटरा थाना क्षेत्र के सराय निवासी बदमाश शाहबाज को गिरफ्तार किया था. बदमाश पर कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस कोर्ट ले जा रही थी. इसी दौरान कटरा थाना क्षेत्र के गांव बतलहिया के पास पुलिस वाहन से एक जानवर टकरा गया. आरोपी सब इंस्पेक्टर से सरकारी पिस्टल छीनकर खेत में भागकर फायरिंग करने लगा. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी को गोली लग गई. उसे इलाज के लिए सीएचसी तिलहर में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने आरोपी को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि एनकाउंटर में करने वाली टीम को एडीजी की तरफ से 50 हजार और एसपी शाहजहांपुर की तरफ से 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है.
यह भी पढे़ं- बाराबंकी और कुशीनगर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 4 गिरफ्तार
यह भी पढे़ं- Amroha News: पेशी पर आया कैदी पुलिस वाहन से कूदकर फरार हुआ, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड