व्यापारी की हत्या के बाद बाजार बंद किया. शाहजहांपुर: जिले में बदमाशों ने व्यापारी के घर में घुसकर चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. इसके अलावा व्यापारी की पत्नी को भी चाकू मार कर घायल कर दिया. घटना के बाद गुस्साए व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया. तनाव की स्थिति देखते हुए इलाके में कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है. वहीं, आईजी राकेश सिंह भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. फिलहाल व्यापारी की हत्या से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.
आलोक गुप्ता की फाइल फोटो. इसे भी पढ़ें-पत्नी की गला दबाकर की हत्या, फिर खुद ही पुलिस के सामने पति ने किया सरेंडर
दरअसल, थाना कटरा क्षेत्र के बाजार मोहल्ले के रहने वाले व्यापारी आलोक गुप्ता अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मकान में मौजूद थे. मंगलवार सुबह लगभग 4 बजे अज्ञात बदमाश दीवार बांधकर घर में घुस गए. व्यापारी के जग जाने पर बदमाशों ने व्यापारी पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला करके हत्या कर दी. वहीं, पति को बचाने आई पत्नी खुशबू गुप्ता को भी हत्यारों ने चाकू मार कर घायल कर दिया. व्यापारी को जिंदा समझ कर जब परिवार के लोग बरेली ले गए तो वहां डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया. इसके अलावा उनकी पत्नी की हालत भी नाजुक बनी हुई है. व्यापारी की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. सूचना के बाद मौके पर बरेली रेंज के आईजी राकेश सिंह भी पहुंचे. हालात तनावपूर्ण देखते हुए कस्बे में कई थानों की फोर्स तैनात की गई है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि 1 साल पहले इसी तरह से मेडिकल संचालक की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
व्यापारी की हत्या के बाद घटना स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात.
आईजी बरेली जोन राकेश सिंह का कहना है कि व्यापारी के हत्या के मामले में बहुत बड़ा कदम उठाया जाएगा. हत्या का जल्द ही खुलासा किया जाएगा. मौके पर पुलिस के सभी आला अधिकारी मौजूद हैं, जल्द ही खुलासा होगा.
हंगामा कर रहे व्यापारियों को समझाते पुलिस के आलाधिकारी. इसे भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग में आगरा के युवक की हत्या कर शव कपास के खेत में फेंका