शाहजहांपुरः जिले में तहसीलदार और बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा के बीच तहसील में जमकर नोकझोंक हुई. बीजेपी विधायक का आरोप है कि किसानों को जानबूझकर तहसील में परेशान किया जा रहा है. जबकि तहसीलदार ने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है.
दरअसल, किसानों ने बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा से शिकायत की थी कि तहसील में केसीसी के सत्यापन के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है. तहसीलदार ने केसीसी के सत्यापन पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया है. किसान ने सुविधा शुल्क मांगे जाने का भी आरोप लगाया था. शिकायत के बाद बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा खुद तहसील पहुंचे. जहां उन्होंने कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान तहसीलदार तृप्ति गुप्ता बीजेपी विधायक से भीड़ गईं. दोनों लोगों के बीच में जमकर तीखी नोकझोंक हुई. बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा के हंगामे के बाद तहसील में भीड़ इकट्ठा हो गई. मामला उच्चाधिकारियों के पास पहुंचने के बाद तहसीलदार ने मौके पर ही किसानों की समस्याओं का निपटारा कर दिया. जिसके बाद मामला शांत हो गया. बीजेपी विधायक ने अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. वहीं तहसीलदार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकार दिया है.