शाहजहांपुर: जिले में लोकसभा का एक प्रत्याशी चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां खुद को गरीब बताने वाला प्रत्याशी सुरक्षा के लिए मिले गनर को रिक्शे पर बैठाकर खुद रिक्शा चला रहा है और लोगों से वोट मांग रहा है. उसका कहना है कि गरीबी के चलते वह कार का इस्तेमाल नहीं कर सकता, इसीलिए रिक्शा चला कर वोट मांग रहा है.
अजब-गजब: रिक्शे पर गनर को बैठाकर वोट मांग रहा प्रत्याशी
शाहजहांपुर में लोकसभा का एक प्रत्याशी रिक्शा चलाकर लोगों से वोट मांग रहा है. उसका कहना है कि गरीबी के चलते वह कार का इस्तेमाल नहीं कर सकता.
रिक्शा चलाकर वोट मांगता प्रत्याशी.
वैद्यराज किशन नाम का युवक अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं.
- अब तक सतरह चुनाव लड़े हैं. ये उनका अठारहवां चुनाव है.
- एक भी चुनाव में नहीं मिली सफलता. यह चुनाव सभासद विधायक सांसद के हैं.
- वैद्यराज किशन एक बार राष्ट्रपति पद के लिए भी परचा खरीद कर लाए थे.
- यह चुनाव सभासद विधायक सांसद के हैं.
- हर चुनाव में अलग अंदाज कभी अर्थी पर बैठकर आते हैं, कभी भैंसे पर यमराज के रूप में तो कभी बारात लेकर घोड़े पर बैठे हुए नजर आते हैं.
- इस बार उन्होंने रिक्शा चलाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगे और रिक्शे की पीछे वाली सीट पर अपने गनर को बैठाया.
इस मामले में प्रत्याशी वेद्यराज किशन का कहना है कि वह दूसरे प्रत्याशियों की तरह अमीर नहीं हैं. इसी वजह से वह रिक्शा चलाकर लोगों के बीच में जा रहे हैं और वोट की अपील कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर उन्हें शाहजहांपुर की जनता चुन लेती है तो वह विकास की गंगा की तरह बहा देंगे.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST