शाहजहांपुर:रोजा थाना क्षेत्र में स्थित एक मोबाइल की दुकान में भीषण आग लग गई. आग की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जल चुका था. उसी दुकान में किसी शव के अवशेष मिलने पर पुलिस ने उसे रेलवे हॉस्पिटल के पास फेंक दिया था. वहीं लोगों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी ने इंसान का शव होने की पुष्टि की.
बंद मोबाइल दुकान से जला हुआ शव बरामद
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में स्थित एक मोबाइल की शॉप में जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी ने इंसान का शव होने की पुष्टि की, जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में जले हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पशु चिकित्सा अधिकारी ने की पुष्टि
बता दें कि पशु चिकित्सा अधिकारी की पुष्टि के बाद पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में जले हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. देर शाम तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की संभावना है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आदर्श नगर कॉलोनी निवासी दुकान मालिक नईम ने बताया कि रोजा क्षेत्र में बस स्टैंड पर उसकी मोबाइल की दुकान है. शनिवार देर शाम वह दुकान बंद कर घर चला गया. रात 12.30 बजे राहगीरों ने उसकी दुकान में आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद उसने पुलिस और दमकल को सूचना दी और आनन-फानन में मौके पर पहुंच गया.
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि रोजा क्षेत्र की इस घटना में मिले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल दुकान मालिक से भी पूछताछ की जा रही है.