शाहजहांपुरःजिले के भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा ने अपने निजी खर्चे पर मेडिकल कॉलेज को 10 बेड और 5 स्ट्रेचर दिए हैं. विधायक का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है. ऐसी स्थिति में लोगों को बेहतर इलाज मिल सके और उनको भर्ती करने के लिए बेड उपलब्ध हो सकें, इसके लिए उन्होंने मेडिकल कॉलेज की मदद की है.
पहले भी कर चुके हैं मदद
जिले की तिलहर विधानसभा से बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा इससे पहले भी मेडिकल कॉलेज को अपने निजी खर्चे पर 20 फोल्डिंग बेड दे चुके हैं. इसके अलावा उनकी पूरी विधानसभा में अलग-अलग गांव में मेडिकल कैंप लगवाए जा रहे हैं, जहां लोगों को निशुल्क दवा मुहैया कराई जा रही हैं. मंगलवार को बीजेपी विधायक ने मेडिकल कॉलेज को अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाले 10 बेड के साथ ही 5 स्ट्रेचर भी दिए. बीजेपी विधायक का कहना है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर बच्चों के लिए बेहद घातक हो सकती है. ऐसे में उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए निजी खर्चे पर बेड और स्ट्रेचर दान दिए हैं. हालांकि मेडिकल कॉलेज उनके निर्वाचन क्षेत्र में नहीं आता है लेकिन यहां उनके इस प्रयास से हर किसी को इलाज में मदद मिल सकेगी.