शाहजहांपुर:जिले में जूतामार होली खेली जाती है, जो बेहद संवेदनशील मानी जाती है. जूते मार होली को लेकर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और ड्यूटी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार कर ली है. इसमें कार्यक्रम में 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है.
होली के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों ने की मीटिंग. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पुलिस और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस लाइन में अहम मीटिंग की है. इसमें सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और एसपीओ के साथ मिलकर होली को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने को लेकर रणनीति तय की गई है. साथ ही अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को इलाकों में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
होली के पर्व पर पांच लाट साहब का जुलूस निकाला जाता हैं जो कि बेहद संवेदनशील हैं. इसके चलते जिले में सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी भी लगाई गई है. संवेदनशील स्थिति से निपटने के लिए जिले में पीएसी और आरएएफ को भी लगाया जा रहा है.
इंद्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी
बाराबंकी: होली के मद्देनजर त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग ने कमर कस ली है. हर ग्राम पंचायत पर पुलिस की नजर रहेगी. इसके लिए ग्राम प्रहरियों को विशेष रूप से अलर्ट रहने को कहा गया है. होली के दिन पुलिस गश्त करती रहेगी. सभी थानों पर दो और मुख्यालय पर पांच क्विक रिस्पांस टीम तैनात की गई हैं. पुलिस रिस्पॉन्स वेकिल गश्त करते रहेंगे. जिले में 2860 स्थानों पर होलिका दहन होगा और 44 जुलूस निकाले जाएंगे.
होली के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों ने की मीटिंग. जिले में 2860 स्थानों पर होलिका दहन होगा, लिहाजा हर पॉइंट को चिन्हित कर व्यापक सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं. अराजक तत्वों और शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर खास नजर रखी जायेगी. संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाएगा. हर गांव में चौकीदारों को अलर्ट किया गया है.
डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक