उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: 'आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड' की मदद से मिलेगा मुफ्त इलाज - आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के लिए आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है. इस गोल्डन कार्ड की मदद से लाभार्थी पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकेंगे.

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना.

By

Published : Sep 15, 2019, 3:06 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है. 23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना का एक साल पूरा होने जा रहा है. एक साल पूरा होने से पहले जिले के दो लाख से अधिक लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड मुहैया कराया जाएगा, जिसके तहत लाभार्थी पांच लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकेंगे.

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के लिए आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड.

इसे भी पढ़ें-काम नहीं आई नदी की धारा मोड़ने की योजना, बर्बाद हो गई किसानों की फसल

लाभार्थियों को मिलेगा 'आयुष्मान गोल्डन कार्ड'
जिले के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में गोल्डन कार्ड से संबंधित मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में दो लाख से अधिक परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत के लाभार्थी हैं. इन सभी का अब गोल्डन कार्ड बनने जा रहा है.

अभी तक 62 हजार कार्ड तैयार कर लिए गए हैं. सभी कार्डों को गोल्डन कार्ड में परिवर्तित किया जा रहा है, जिसके लिए पीएससी और सीएससी पर तीन सितंबर से गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया चालू हो चुकी है. सोमवार को जिला अस्पताल में विशेष कार्यक्रम चलाकर सभी परिवारों का गोल्डन कार्ड बनवाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड के अंतर्गत पांच लाख तक का मुफ्त इलाज लाभार्थी करवा सकेंगे. जिले में मुफ्त इलाज सुविधा के लिए 10 अस्पतालों को नामित कर दिया गया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details