शाहजहांपुर : जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी रेबीज वैक्सीन ना होने के कारण कुत्ता काटने से पीड़ित मरीज जिला अस्पताल में भटक रहे हैं. एआरबी का टीका जिला अस्पताल में दो हफ्ते पहले खत्म हो गया है. इसके चलते मरीज महंगे दामों पर टीके लगवाने को मजबूर हैं.
स्वास्थ्य केंद्रों में नहीं एंटी रेबीज वैक्सीन, मरीज दर-दर भटकने को मजबूर
शाहजहांपुर जिला स्वास्थ्य केन्द्र में एंटी रेबीज वैक्सीन का टीका पिछले कई दिनों से नहीं है. इसके चलते मरीज बाहर महंगे दामों पर टीके लगवाने को मजबूर हैं.
दरअसल शाहजहांपुर में एआरबी का टीका पिछले कई दिनों से नहीं है. इसके चलते जिला अस्पताल के वैक्सीनेशन रूम के बाहर कुत्ते के काटने से पीड़ित मरीजों का तांता लगा है. जिला अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार आ रहे हैं लेकिन टीका खत्म हो जाने के कारण प्राइवेट डॉक्टर से लगाने को मजबूर हैं. इससे उन्हें एंटी रेबीज टीका के बदले में महंगे दाम चुकाने पड़ रहे हैं.
एआरबी के टीके ना होने के चलते कुत्ता काटे से पीड़ित मरीज राम लली ने बताया कि वह टीका लगवाने के लिए अस्पताल में आठ-दस दिन से भटक रही है. लेकिन अभी तक टीका नहीं लगा. इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एआरबी के टीके के लिए शासन को लिख दिया गया है, टीका मिलते ही वैक्सीनेशन शुरू कराया जाएगा.