उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर के सर्राफा व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार - सर्राफा व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार

शाहजहांपुर की कोतवाली पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

शाहजहांपुर के सर्राफा व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार
शाहजहांपुर के सर्राफा व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jan 31, 2021, 7:37 PM IST

शाहजहांपुरःजिले की पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से अवैध असलहे बरामद किये गये हैं.

पुलिस गिरफ्त में रंगदारी मांगने वाले बदमाश

दरअसल, 26 जनवरी की शाम को सर्राफा व्यापारी अब्दुल रहमान के घर पर दो बदमाशों ने आकर उनकी पत्नी से 1 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. जिसे न देने पर बच्चे के अपहरण करने की धमकी दी थी. उसके अगले दिन भी धमकी भरा फोन आया था. जिसमें पूरे परिवार को खत्म कर देने की धमकी दी गयी थी. इसके बाद सर्राफा व्यापारी ने 28 जनवरी को अज्ञात के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद के नेतृत्व में रंगदारी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया. थाना कोतवाली पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने 3 बदमाशों राममूर्ति, अंकित और राहिल को लोहारों वाले चौराहे से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. पकड़े गये अपराधियों ने इस मामले में दो और की संलिप्तता बताई है. जिसकी खोजबीन पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details