भदोही:अंडर-19 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को भारत-पाकिस्तान के बीच दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा है. इस मैच में भदोही के सुरियावा के रहने वाले यशस्वी जायसवाल भी खेल रहे हैं. यशस्वी के माता-पिता इस मैच में यशस्वी से शतक की उम्मीद लगाए हुए हैं. उनके माता-पिता का कहना है कि यशस्वी ने पिछले कुछ समय में जिस तरह से मैच खेले हैं, उसे देखते हुए उम्मीद है कि वह शतक जरूर लगाएगा. उनका यह भी कहना है कि भारतीय टीम आज के मैच में पाकिस्तान को हराएगी.
यशस्वी से है शतक की उम्मीद. यशस्वी जायसवाल टीम में बतौर ओपनर और स्पिनर खेलते हैं. इस समय वह चार मैचों में 200 से अधिक रन बना चुके हैं. इस वर्ल्ड कप के टॉप स्कोरर यशस्वी जायसवाल से इस मैच में भी उनके माता-पिता को काफी उम्मीदें हैं. यशस्वी जयसवाल के एवरेज की बात करें तो वह 110 के स्ट्राइक रेट से इस वर्ल्ड कप में रन बना रहे हैं. क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल के खेल को देखते हुए तमाम सीनियर खिलाड़ियों ने उनकी तारीफ की है. अंडर-19 विश्व कप में भारत की तरफ से उन्होंने जिस तरह से सर्वाधिक रन बनाए हैं, उसको लेकर उनके माता-पिता पाकिस्तान के साथ हो रहे मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं.
यशस्वी के पिता का कहना है कि उन्होंने फोन पर अपने बेटे से मैच के पहले बात की है और उसको कई टिप्स दिए हैं. उनके पिता को उम्मीद है कि इस मैच में यशस्वी अच्छा प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेंगे. वह चाहते हैं कि यशस्वी सीनियर टीम में भी खेलें और अच्छा प्रदर्शन करें. दरअसल यशस्वी के पिता स्थानीय स्तर पर अच्छे खिलाड़ी हैं और वह समय-समय पर यशस्वी को खेल के टिप्स भी देते हैं.
वहीं यशस्वी की मां का कहना है कि पाकिस्तान के साथ हो रहे मैच में यशस्वी से बहुत अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है. पाकिस्तान के साथ मैच होने को लेकर भले ही यह कहा जाता है कि खिलाडी प्रेशर में हो जाते हैं, लेकिन उनके बेटे को प्रेशर में भी अच्छा खेलना आता है.