उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: महिला ने बीजेपी विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

भदोही जिले के भाजपा विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी और उनके परिवार के 6 लोगों पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष लिखित शिकायत दी है, जिसपर एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक को जांच सौंप दी है.

etv bharat
महिला ने बीजेपी विधायक रविंद्र त्रिपाठी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप.

By

Published : Feb 10, 2020, 8:31 PM IST

भदोही: भाजपा विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी और उनके परिवार के 6 लोगों पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. वाराणसी की रहने वाली महिला के पति की मौत 2007 में हो गई थी. 2014 में वह ट्रेन से मुंबई जा रही थी तभी विधायक के भतीजे संदीप तिवारी से उसकी मुलाकात हुई. महिला का आरोप है कि उसके बाद शादी का झांसा देकर कई साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया.

महिला ने बीजेपी विधायक रविंद्र त्रिपाठी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप.

महिला ने बताया कि 2017 में रवींद्रनाथ त्रिपाठी भदोही सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. उस दौरान उनके भतीजे ने उसे भदोही बुलाया और एक नामी होटल में उसे करीब एक महीने तक रुकवाया था. महिला ने आरोप लगाया कि उस बीच सबसे पहले विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी ने होटल के कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला के मुताबिक उसने यह बात संदीप को बताई, जिस पर संदीप ने उसे चुप रहने के साथ आश्वासन दिया था कि वह उससे शादी करेगा और उसे मुंबई वापस लेकर चला गया.

उच्चाधिकारी के द्वारा कराई जा रही जांच
महिला का कहना है कि कुछ दिन पहले शादी करने की जिद की तो विधायक के भतीजे ने जान से मारने की धमकी देकर शादी से इंकार कर दिया. महिला ने एसपी को अपना शिकायती पत्र दिया है, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच सौंप दी है. एसपी ने कहा कि इस मामले की जांच उच्चाधिकारी के द्वारा कराई जा रही है. इस मामले में कई घटनास्थलों का जिक्र है साथ ही भदोही के एक नामी होटल का भी है, जहां पर पुलिस जाकर जांच पड़ताल करेगी.

महिला के पास हैं साथ खिंचाई फोटो और आडियो रिकार्डिंग
इस मामले में महिला ने विधायक के भतीजे के साथ खिंचाई अपनी कुछ फोटो और आडियो रिकार्डिंग मीडिया को दी है, जिससे साफ लग रहा है कि विधायक के भतीजे के सम्पर्क में महिला रही है. वहीं इस पर विधायक से उनका पक्ष जानने के लिए फोन पर बात की गई तो उन्होंने खुद का लखनऊ में होना बताया है और उन्होंने इस मामले को राजनैतिक साजिश बताया है.

इसे भी पढ़ें:-हरदोई: जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी, 4 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details