उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: फंदे से लटका मिला युवक का शव, पत्नी पर हत्या कराने का आरोप - युवक की गला दबाकर हत्या

उत्तर प्रदेश के भदोही में एक युवका का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. पत्नी पर पति की हत्या का आरोप लगा है. पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

etv bharat
प्रेम संबंधों में युवक की हत्या.

By

Published : Feb 16, 2020, 3:06 PM IST

भदोही: जिले में एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई. मृतक का शव उसी के घर से मिला है. पुलिस ने मृतक की पत्नी को शक के आधार पर हिरासत में लिया है और पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है.

घटना ज्ञानपुर कोतवाली इलाके के बंशीपुर गांव की है, जहां के रहने वाले राजित राम सरोज का शव उसके घर से मिला है. शुरुआती जांच में पुलिस को जानकारी मिली थी की युवक ने आत्महत्या की है, लेकिन जब पुलिस ने गहनता से मामले की पड़ताल की तो पुलिस को पता चला की युवक की गला दबाकर हत्या की गई है.

मृतक के शव के साथ बिलखकते परिजन.

पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को कई लोगों के नाम बताये हैं, जिन लोगों के नाम सामने आये हैं उसमे कई लोगों से भी पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें:-कन्नौज: अखिलेश की सभा में युवक ने बेरोजगारी पर किया सवाल तो सपा कार्यकर्ताओं ने की पिटाई

शुरुआती जांच में यह मामला अवैध सम्बन्धों से जुड़ा होना प्रकाश में आ रहा है. महिला से लगातार पूछताछ की जा रही है. मृतक युवक के बच्चे ने जब बताया कि कुछ लोग घर आए थे.
-राम बदन सिंह,पुलिस अधीक्षक, भदोही

ABOUT THE AUTHOR

...view details