उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: भाजपा सांसद ने विपक्ष को बताया जिन्ना की सोच की उपज - वीरेंद्र सिंह

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए उसे जिन्ना की भाषा बोलने वाला बताया. उन्होंने बताया कि विपक्ष की सोच जिन्ना की सोच की तरह है.

etv bharat
भाजपा सांसद का विपक्ष पर हमला.

By

Published : Feb 19, 2020, 1:59 AM IST

भदोही: भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह भदोही पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि नागरिक संशोधन कानून पर विपक्ष जिन्ना की भाषा बोल रहा है. बता दें पिछली लोकसभा में वह भदोही से सांसद थे.

भदोही में स्वदेशी आश्रम पर पत्रकारों से बात करते हुए वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जैसे जिन्ना कांग्रेस को हिंदुओं की पार्टी और गांधीजी को हिंदुओं का नेता कहते थे उसी तरह सीएए, अनुच्छेद 370, राम मंदिर जैसे मसलों का हल होने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विपक्ष जिन्ना की तरह बोल रहा है. उन्होंने कहा कि जनता ने हमें बहुमत दिया और जनादेश देते हुए घोषणा पत्र में किए वादों को पूरा करने का निर्देश दिया. इसलिये हमने संसद में नागरिक संसोधन बिल लाकर उसे कानून बनाया.

भाजपा सांसद का विपक्ष पर हमला.

इसे भी पढ़ें-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का मुरादाबाद दौरा आज, कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत

वीरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा जो कहती है वहीं करती है. जबकि कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों के कहने और करने में अंतर है. इसी के कारण देश में भरोसे का संकट पैदा हुआ. देश के गृह मंत्री अमित शाह ने इस संकट को समाप्त किया है. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में चल रहा प्रदर्शन संवाद से समाप्त हो सकता है, लेकिन कुछ लोग संवाद से नहीं समझते हैं तो कानून उन्हें समझाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details