उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: मिट्टी के ढे़र से मिले ग्रामीणों को दर्जनों चांदी के सिक्के - संत रविदास नगर न्यूज

यूपी के भदोही में एक बच्चे को मिट्टी के ढे़र से कुछ मुगलकालीन चांदी के सिक्के मिले हैं. बताया जा रहा है कि सिक्के एक घड़े में थे. वह घड़ा किसके पास है इसे लेकर गांव का कोई भी व्यक्ति अभी सामने नहीं आया है. सिक्कों में दोनों तरफ अरबी में कुछ लिखा है. प्रशासन को इसकी खबर अभी तक नहीं हुई है.

बच्चों को खेल-खेल में मिट्टी के ढे़र से मिले मुगलकालीन चांदी के सिक्के.

By

Published : Jul 16, 2019, 10:28 AM IST

भदोही: औराई कोतवाली क्षेत्र के जाटी गांव में ईंट बनाने वाले भट्टे पर दूसरे जगहों से मिट्टी खोदकर लाई गई थी. जिसपर बच्चे खेल रहे थे. बच्चे खेल-खेल में मिट्टी की खुदाई करते हुए मिट्टी का घर बना रहे थे, तभी उन्हें एक चांदी का सिक्का मिला.

बच्चों को खेल-खेल में मिट्टी के ढे़र से मिले मुगलकालीन चांदी के सिक्के.

बच्चे खेल में बना रहे थे मिट्टी का घर

  • बच्चे खेल में मिट्टी के घर बना रहे थे, तभी उन्हें एक चांदी का सिक्का मिला.
  • जब ये बात ग्रामीणों को पता चली तो सभी ग्रामीणों ने वहां जाकर खुदाई करना शुरू कर दिया.
  • खुदाई करने पर एक घड़े से दर्जनों सिक्के वहां से निकले.
  • ग्रामीणों ने बताया कि सिक्के चांदी के हैं.
  • सिक्को पर अरबी और फारसी भाषा में कुछ लिखा हुआ है.
  • अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह सिक्के मुगलकालीन समय के हैं.
  • ग्रामीणों के अनुसार तीन प्रकार के सिक्के पाए गए हैं.
  • कुछ सिक्को का वजन 12 ग्राम है और कुछ सिक्के उससे भी अधिक वजनी है.

वहां से कई दर्जन चांदी के सिक्के मिले हैं. उनपर अरबी और फारसी भाषा में कुछ लिखा हुआ है, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह सिक्के मुगलकालीन समय के हैं. सिक्कों का वजन 12 ग्राम है. कुछ सिक्के ऐसे हैं जो उससे भी अधिक वजनी है.
-संतोष बिंद, ग्रामीण

हालांकि इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है कि चांदी का घड़ा किसके पास है. घड़े को लेकर कोई भी ग्रामीण अभी सामने आने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details