भदोही: औराई कोतवाली क्षेत्र के जाटी गांव में ईंट बनाने वाले भट्टे पर दूसरे जगहों से मिट्टी खोदकर लाई गई थी. जिसपर बच्चे खेल रहे थे. बच्चे खेल-खेल में मिट्टी की खुदाई करते हुए मिट्टी का घर बना रहे थे, तभी उन्हें एक चांदी का सिक्का मिला.
बच्चे खेल में बना रहे थे मिट्टी का घर
- बच्चे खेल में मिट्टी के घर बना रहे थे, तभी उन्हें एक चांदी का सिक्का मिला.
- जब ये बात ग्रामीणों को पता चली तो सभी ग्रामीणों ने वहां जाकर खुदाई करना शुरू कर दिया.
- खुदाई करने पर एक घड़े से दर्जनों सिक्के वहां से निकले.
- ग्रामीणों ने बताया कि सिक्के चांदी के हैं.
- सिक्को पर अरबी और फारसी भाषा में कुछ लिखा हुआ है.
- अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह सिक्के मुगलकालीन समय के हैं.
- ग्रामीणों के अनुसार तीन प्रकार के सिक्के पाए गए हैं.
- कुछ सिक्को का वजन 12 ग्राम है और कुछ सिक्के उससे भी अधिक वजनी है.