भदोही:जिले के चौरी थाना क्षेत्र के कोम गाव में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें चार लोग जख्मी हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए पहले सभी घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया है.
भदोही: जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, चार जख्मी
यूपी के भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के कोम गाव में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें चार लोग जख्मी हो गए.
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट .
बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच जमीनी विवाद काफी पुराना है. मामला न्यायालय में लंबित पड़ा हुआ है. उसी को लेकर एक-दूसरे से चर्चा हो रही थी. चर्चा झगड़े में तब्दील हो गई. सभी घायलों का इलाज भदोही अस्पताल में कराया गया. वहीं चंदन की गम्भीर हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. दूसरी तरफ पुलिस मामले की जांच कर रही है.