उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: बच्चियों ने नहीं मनाया अपना जन्मदिन, राहत कोष में दिए 51 हजार रुपए

यूपी के भदोही में मंगलवार को दो बच्चियों ने अपने जन्मदिन को न मनाकर कोविड-19 सीएम राहत कोष में 51000 हजार रूपये की सहायता दी है. इन बच्चियों के जज्बे को क्षेत्र समेत जनपद में प्रशंसा की जा रही है.

दो बच्चियों ने जन्मदिन न मनाकर सीएम राहत कोष में दिए 51 हजार.
दो बच्चियों ने जन्मदिन न मनाकर सीएम राहत कोष में दिए 51 हजार.

By

Published : May 5, 2020, 10:23 PM IST

भदोही: कोरोना वायरस की लड़ाई में लोग हर संभव सहायता कर रहे हैं. इसी के तहत जिले की दो बच्चियों ने अपने जन्मदिन को न मनाकर कोविड-19 की लड़ाई में मदद के लिए सीएम राहत कोष में 51000 हजार की सहायता दी हैं.

दोनों बच्चियों ने कुछ पैसे खुद से जुटा के रखे थे, उन्होंने अपने पापा से इच्छा जताई, जिसके बाद परिवार के लोगों ने कुछ पैसे खुद के लगाकर डीएम को सहायता राशि दी है.

दो बच्चियों ने सीएम राहत कोष में दिए 51 हजार.

8 साल की मनस्वी कोठारी और 10 साल की अपर्णा कोठारी ने अपना जन्मदिन न मना कर कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए सीएम राहत कोष में जिला अधिकारी राजेंद्र प्रसाद को 51 हजार का चेक प्रदान किया है. इन बच्चियों के जज्बे की क्षेत्र समेत जनपद में प्रशंसा की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-भदोही: पांच बच्चों को नदी में फेंकने वाली मां के खिलाफ केस दर्ज, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

मौके पर पहुंचे औराई विधायक दीनानाथ भास्कर और भदोही के विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने छोटी बच्ची की सोच की सराहना करते हुए जन्मदिन की बधाई भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details