भदोहीः जनपद के रहने वाले अजहर अली ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत के आगे किस्मत भी हार जाती है. टेलरिंग का काम करने वाले अजहर अली ने खुद की मेहनत से ऑउटलेट फैक्ट्री खोली है. हालांकि अभी वह कंपनी बहुत बड़ा रूप नहीं लिया है, लेकिन अजहर अली ने 25 से अधिक युवाओं को रोजगार दिया है. जिसमें 7 महिलाएं हैं. अजहर की कंपनी रॉयल क्रिएशन बच्चों के लिए कपड़े, ड्रेस, प्ले गेम्स बैग, सॉक्स, टी शर्ट, लोअर तथा कैपरी जैसे आइटम बाजार में सस्ते दामों पर बनाकर बेचती है.
कुछ समय बाद उन्होंने अपनी सिलाई की दुकान खोली और कुछ महीने काम करने के बाद अजहर ने सोचा कि कुछ बड़ा किया जाए. मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत लोन लिया. इस योजना के तहत नवांकुरों को 10 लाख रुपये रोजगार शुरू करने के लिए दिया जाता है. उन्होंने बैंक से लोन लिया और कुछ मशीन खरीदी और काम शुरू कर दिया. 3 हजार महीने से लेकर आज 3 लाख की आमदनी तक का सफर अजहर ने सिर्फ 1 साल में पूरा कर लिया.
भदोही में कई सारे युवा उद्योग विभाग से सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ लेकर नए नए उद्यम तैयार रहे हैं. जिले में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 46 युवाओं ने लोन लिया है और सब में अच्छा काम अभी तक किया है.
-हरेंद्र प्रताप, उपायुक्त उद्योग विभाग