भदोही: जिले के ज्ञानपुर क्षेत्र के भड़की गांव के निवासी प्रेमचंद पाल ने अपने भतीजे की शादी एक हफ्ते पहले लॉकडाउन के दौरान की. परिवार ने साधारण तरीके से शादी संपन्न कराई. शादी में परिवार के पांच सदस्य ही मौजूद रहे. शादी के लिए जमा किए हुए पैसों से वे लोगों की मदद कर रहे हैं. वे प्रशासन के साथ मिलकर जरूरतमंदों को राशन बांट रहे हैं.
भदोही: भतीजे की शादी से पैसे बचाकर जरूरतमंदों को राशन बांट रहे प्रेमचंद - social works during lockdown
भदोही में एक हफ्ते पहले एक व्यक्ति ने अपने भतीजे की शादी साधारण ढंग से की. शादी के खर्च के लिए इकट्ठा पैसे का इस्तेमाल वे लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए कर रहे हैं.
शादी में होने वाला खर्च बच जाने के बाद उन्होंने घोषणा की कि वह प्रशासन के साथ मिल कर लोगों की मदद करेंगे और जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री की व्यवस्था कराएंगे. इस फैसले में पूरा परिवार उनके साथ है.
प्रेमचंद पाल ने बीते तीन दिनों से ही गरीब परिवारों को 15 किलो खाद्य सामग्री बांटने का काम शुरू कर दिया है. इसके लिए वह पाल समाज की मदद ले रहे हैं. प्रतिदिन वह भदोही के विभिन्न गांवों में जा रहे हैं. तहसीलदार ने उनके इस प्रयास की सराहना की. साथ ही कहा कि लोग प्रेमचंद पाल से सीख लें और आगे आकर लोगों की मदद करें.