भदोही : जनपद भदोही में लॉकडाउन होने के बाद से सब्जी मंडियों में सामान के दामों में वृद्धि देखी जा रही है. साथ ही व्यापारी सामानों की जमाखोरी भी कर रहे हैं. जिसे लेकर एसडीएम ज्ञान प्रकाश यादव ने गोपीगंज की सब्जी और फल मंडी का निरीक्षण किया. जमाखोरी का शक होने पर उन्होंने एक पिकअप गाड़ी में लदे 18 बोरे आलू को जब्त कर लिया. एसडीएम ने व्यापारियों को चेतावनी दी, कि जमाखोरी पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
प्रदेश में लॉकडाउन के बाद जनपद भदोही में कल से लॉकडाउन की खबर से हड़कंप मचा हुआ है. सब्जी और फल मंडियों में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. उधर, सब्जी और फलों के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी से आम जनता परेशान है. इस बीच कई दुकानदार जमाखोरी करने में भी जुटे हुए हैं. जनपद में इस तरह की गतिविधियों को लेकर भदोही प्रशासन काफी सतर्क है.
भदोही: जमाखोरी कर रहे दुकानदारों के यहां SDM का छापा
उत्तर प्रदेश के तमाम जिले में लॉकडाउन जारी है. इसी बीच जनपद भदोही में लॉकडाउन किए जाने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय लोग जरूरी चीजों की खरीदारी में जुटे दिखे. वहीं, व्यापारी सामानों की जमाखोरी करते पकड़े गए, जिन्हें निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने सख्त चेतावनी दी.
जमाखोरी कर रहे दुकानदारों के यहां एसपी का छापा
भदोही की फल और सब्जी मंडी में एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान दुकानदारों और वहां खड़े ग्राहकों से सब्जियों और फलों के दाम पूछें. जमाखोरी को लेकर एसडीएम ने व्यापारियों को चेतावनी दी, कि अगर उचित दामों में सामान नहीं बेचा गया, तो व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा है, कि व्यापारी जमाखोरी ना करें, जो जरूरी सामग्रियां हैं उनको प्रशासन द्वारा नहीं रोका जाएगा.