उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैंकों में भीड़ कम करने के लिए शुरू की गई मोबाइल कैश वैन सर्विस - संत रविदास नगर की खबरें

बैंकों में भीड़ कम करने के लिए और लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए संत रविदास नगर में शुरू की गई मोबाइल कैश वैन सर्विस. यह मोबाइल कैश वैन डोर-टू-डोर जाकर गांव के लोगों को पैसा उपलब्ध कराएगी.

बैंकों में भीड़ कम करने के लिए शुरू की गई मोबाइल कैश वैन सर्विस
बैंकों में भीड़ कम करने के लिए शुरू की गई मोबाइल कैश वैन सर्विस

By

Published : Apr 17, 2020, 4:08 PM IST

संत रविदास नगर: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने कलेक्ट्रेट परिसर से भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के मोबाइल कैश वैन को झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह मोबाइल कैश वैन लॉक डाउन के कारण चलाया गया है. इससे बैंकों में भीड़ कम होगी. यह मोबाइल कैश वैन डोर-टू-डोर जाकर गांव के लोगों को पैसा उपलब्ध कराएगी.

बैंकों में भीड़ कम करने के लिए शुरू की गई मोबाइल कैश वैन सर्विस

जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि खाता धारक का किसी भी बैंक में खाता हो सभी को अधिकतम 10,000 रू. तक की धनराशि इस मोबाइल कैश वैन के द्वारा निकालने की सुविधा है. इस मोबाइल कैश वैन में खाता धारक एटीएम के अलावा आधार कार्ड के साथ अंगूठा लगाकर पैसा निकालने की भी व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि यह मोबाइल कैश वैन जनपद के सभी तहसीलों, कस्बों, गांवों में जाकर जरूरतमंद व्यक्तियों को कैश मुहैया कराएगी.

बैंकों में भीड़ कम करने के लिए शुरू की गई मोबाइल कैश वैन सर्विस

जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने एवं सोशल डिस्टेसिंग के लिये इस मोबाइल कैश वैन को चलाया गया है. उन्होंने आम जनों से अपील की कि सभी लोग अपने घर से बाहर न निकलें, बैंक में अनावश्यक भीड़ न लगायें. लॉक डाउन का पूर्णतयः पालन करें. सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखें, घर पर रहें, सुरक्षित रहें।

ABOUT THE AUTHOR

...view details