भदोहीःशुक्रवार को नमाज के बाद CAA के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया. बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर निकलकर सरकार और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश में नोकझोंक हो गई.
भदोहीः CAA के खिलाफ जमकर प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - पुलिस ने किया लाठीचार्ज
यूपी के भदोही में शुक्रवार की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने CAA के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को भागने के लिए लाठीचार्ज किया.
प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करती पुलिस.
CAA के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. इस पर पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया. इस झड़प में प्रदर्शनकारियों ने एक मोटरसाइकिल को ईंट-पत्थरों से तोड़ डाला. पुलिस ने सख्ती बरतते हुए प्रदर्शनकारियों को कस्बे से भगाया. डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.