उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: ग्राम प्रधान की शिकायत बनी किसान की हत्या का कारण - संत रविदास नगर न्यूज़

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में बीती 21 तारीख को किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक किसान राधेश्याम यादव की हत्या गांव के ही प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

भदोही में किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया

By

Published : Jul 7, 2019, 12:49 PM IST

भदोही: भदोही कोतवाली इलाके के नगुआ गांव में बीती 21 जून को हुई किसान की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. दरअसल कुछ समय पहले ही ग्राम प्रधान ने ग्राम सभा की जमीन पर कब्ज़ा कर लिया था. जिसको मृतक राधेश्याम ने शिकायत कर खाली कराया गया था. बीते कुछ दिन पहले मृतक किसान ने ग्राम प्रधान द्वारा कराये गए विकास कार्यों को लेकर किसान ने जिला प्रसाशन से शिकायत की थी, जिसमें 23 जून को जांच होनी थी. वहीं जांच के दौरान पुलिस ने ग्राम प्रधान के दो साथियों राजेंद्र प्रसाद यादव और शिव सागर यादव को गिरफ्तार कर लिया है. ग्राम प्रधान ब्रजेश और उसका भाई जय श्याम अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

किसान की हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा.

ग्राम प्रधान की शिकायत करना किसान को पड़ा महंगा

  • मामला भदोही कोतवाली इलाके के नगुआ गांव का है.
  • कुछ दिन पहले मृतक किसान ने ग्राम प्रधान द्वारा कराये गए विकास कार्यों को लेकर शिकायत की थी.
  • 21 जून को किसान राधेश्याम यादव का शव उनके खेत में पड़ा मिला.
  • किसान राधेश्याम के सिर पर वार कर की गई थी हत्या.
  • पुलिस ने मामले में ग्राम प्रधान के दो साथियों को गिरफ्तार किया है.
  • पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ग्राम प्रधान ने जिले में बीती 21 तारीख को किसान की हत्या कर दी गई थी, मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. किसान राधेश्याम यादव की हत्या गांव के ग्राम प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी. मृतक ने ग्राम प्रधान के जरिये कराये गए विकास कार्यों को लेकर एक शिकायत की थी, जिसमें जांच होनी थी. किसान द्वारा की गई शिकायत पर जांच ग्राम प्रधान को नागवार लगी, जिस वजह से उसने किसान की हत्या की.
भूषण वर्मा, डिप्टी एसपी, भदोही

ABOUT THE AUTHOR

...view details