भदोही: जिले में CAA के विरोध को लेकर शुक्रवार हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने औवेसी की पार्टी AIMIM के जिलाध्यक्ष सहित 39 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं एसपी का दावा है कि AIMIM का जिलाध्यक्ष तनवीर हयात ही हिंसक विद्रोह की घटना का मास्टर माइंड है. पुलिस ने घटना में कार्रवाई करते हुए AIMIM यूथ कमेटी के जिलाध्यक्ष ताबिश को भी गिरफ्तार किया है.
प्रदर्शकारियों पर पुलिस की कार्रवाई
- जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भारी संख्या में भीड़ ने जुलुस निकालते हुए उपद्रव किया था.
- इस उपद्रव को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
- पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को AIMIM के जिलाध्यक्ष तनवीर हयात के उकसाने पर लोगों ने CAA के विरोध में जुलूस निकाला था.
- पुलिस के रोकने पर उग्र लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव शुरू कर दिया.
- पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे थे.
- पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 39 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 15 लोगों पर 18 गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है.
- साथ ही गिरफ्तार अन्य 24 लोगों पर भी शांति भंग की धारा में कार्रवाई की गई है.
- पुलिस वीडियो फुटेज के जरिये अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है.