उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: AIMIM का जिलाध्यक्ष निकला CAA विरोध प्रदर्शन का मुख्य अभियुक्त - संत रविदास नगर समाचार

उत्तर प्रदेश के भदोही में नागरिकता संशोधन विधेयक का शुक्रवार को जमकर विरोध हुआ. इस उपद्रव में शामिल AIMIM के जिलाध्यक्ष सहित 39 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

etv bharat
पकड़े गए आरोपी

By

Published : Dec 22, 2019, 4:58 PM IST

भदोही: जिले में CAA के विरोध को लेकर शुक्रवार हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने औवेसी की पार्टी AIMIM के जिलाध्यक्ष सहित 39 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं एसपी का दावा है कि AIMIM का जिलाध्यक्ष तनवीर हयात ही हिंसक विद्रोह की घटना का मास्टर माइंड है. पुलिस ने घटना में कार्रवाई करते हुए AIMIM यूथ कमेटी के जिलाध्यक्ष ताबिश को भी गिरफ्तार किया है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

प्रदर्शकारियों पर पुलिस की कार्रवाई

  • जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भारी संख्या में भीड़ ने जुलुस निकालते हुए उपद्रव किया था.
  • इस उपद्रव को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
  • पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को AIMIM के जिलाध्यक्ष तनवीर हयात के उकसाने पर लोगों ने CAA के विरोध में जुलूस निकाला था.
  • पुलिस के रोकने पर उग्र लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव शुरू कर दिया.
  • पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे थे.
  • पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 39 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 15 लोगों पर 18 गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है.
  • साथ ही गिरफ्तार अन्य 24 लोगों पर भी शांति भंग की धारा में कार्रवाई की गई है.
  • पुलिस वीडियो फुटेज के जरिये अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें -अखिलेश यादव का बीजेपी विधायकों को 'न्यू ईयर गिफ्ट', परेशानी में सरकार

इस मामले में जो भी दोषी अभी नहीं पकड़े गए हैं, उन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है और किसी भी दोषी को पुलिस नहीं छोड़ेगी.
- राम बदन सिंह, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details