उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: व्यापारी से लूट मामले में तीन बदमाश गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार - व्यापारी से लूट मामले में तीन बदमाश गिरफ्तार

यूपी के भदोही में 22 जनवरी को नकाबपोश बदमाशों में किराना व्यापारी की दुकान में घुसकर लूट का प्रयास किया था. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jan 29, 2020, 1:14 PM IST

भदोही: जनपद के चोरी बाजार में 22 जनवरी को नकाबपोश बदमाशों ने किराना व्यापारी की दुकान में घुसकर असलहे के बल पर लूट का प्रयास किया था. बदमाशों ने व्यापारी को तमंचे के बट से मारकर घायल कर दिया था. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. मामले में क्राइम ब्रांच ने 3 बदमाशों को एक तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. 6 बदमाश का यह गिरोह इस घटना को अंजाम देने आया था.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.
जानें पूरी घटना
  • घटना 22 जनवरी की रात की है.
  • बदमाशों ने किराना व्यापारी की दुकान में घुसकर असलहे के बल पर लूट का प्रयास किया था.
  • व्यापारी और बदमाशों में हाथापाई हुई थी, जिसमें व्यापारी बुरी तरीके से घायल हो गया था.
  • पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
  • क्राइम ब्रांच ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
  • बदमाशों के पास से एक तमंचा, दो चाकू और दूसरी घटना में चोरी किए गए 4200 रूपये बरामद किए गए हैं.
  • फरार चल चल रहे तीन बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

व्यापारी से लूट के इरादे से चार बदमाश दुकान में घुस गए थे, जबकि दो बाहर पहरेदारी कर रहे थे. वहीं फरार चल रहे तीन बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है. इस गिरोह ने करीब 2 महीने पहले एक सर्राफा कारोबारी दुकान से चांदी, सोने और कुछ रुपये चोरी किए थे.
-राम बदन सिंह,पुलिस अधीक्षक


इसे भी पढ़ें-नोएडा: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 4 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details