उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: पुलिस ने रात भर की छापेमारी, करीब 12 उपद्रवी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के भदोही में नागरिक संशोधन कानून को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसक प्रदर्शन हुआ था. पुलिस ने फुटेज के आधार पर दर्जनों उपद्रवियों को हिरासत में लिया. साथ ही इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

ETV BHARAT
पुलिस की छापेमारी में दर्जनों उपद्रवी गिरफ्तार.

By

Published : Dec 21, 2019, 12:45 PM IST

भदोही:नागरिक संशोधन कानून को लेकर शुक्रवार को हुए प्रदर्शन के बाद आज सुबह शहर में थोड़ी शांति दिखी. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए हिंसक प्रदर्शन के कई आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पूरी रात शहर में पुलिस भ्रमण करती रही और फुटेज के आधार पर दर्जनों उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

पुलिस की छापेमारी में दर्जनों उपद्रवी गिरफ्तार.

जानें क्या है पूरा मामला

  • नागरिक संशोधन कानून को लेकर जुमे की नमाज के बाद हिंसक प्रदर्शन हुआ था.
  • पुलिस ने फुटेज के आधार पर दर्जनों उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है.
  • कस्बे में धारा 144 लगने के बाद भी प्रदर्शनकारियों ने उग्र प्रदर्शन किया.
  • इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
  • शुक्रवार को हुए प्रदर्शन के बाद आज सुबह शहर में थोड़ी शांति दिखी.

हजारों प्रदर्शनकारियों ने जमकर मचाया उत्पात
भदोही के संवेदनशील इलाके में कई दिनों से लगातार पुलिस के फ्लैग मार्च और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बाद भी हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने रोड पर पहुंच कर प्रदर्शन किया, जिससे पुलिस की तैयारियों पर सवाल खड़ा हो गया.

पुलिस ने उपद्रवियों को किया गिरफ्तार
भदोही कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में धारा 144 लगने के बाद उपद्रवियों ने हिंसक प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया. पूरी रात पुलिस दबिश देती रही और दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया. हालांकि अभी पुलिस अधीक्षक ने नाम और संख्या की पुष्टि नहीं की है, लेकिन अब शहर पूरी तरह से शांत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details