भदोही: जिले में देर रात से हो रही बारिश की वजह से धान क्रय केंद्रों पर भारी संख्या में धान के बोरे बारिश के पानी से भीग गए हैं. मामला रजपुरा में स्थित धान क्रय केंद्र का है, वहीं जो किसान धान क्रय केद्र पर पहुंच रहे हैं, उनकी भी धान बारिश में भीगकर बर्बाद हो रही है.
बारिश के वजह से किसान के धान बर्बाद
धान की खरीद और केंद्रों पर व्यवस्थाओं को लेकर सरकारी स्तर पर तमाम निर्देश दिए गए हैं, लेकिन उसके बाद भी केंद्रों पर तैनात अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं. बारिश से बचने के उपाय नहीं किए जाने की वजह से भारी संख्या में धान क्रय केंद्र पर रखे धान के बोरे भीग गए हैं. हालांकि देर रात केंद्र पर तैनात लोगों ने तिरपाल की व्यवस्था की, जिससे धान के कुछ बोरे बच सके.