भदोही:जिले में लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जिला प्रशासन ने एक पहल की है. लॉकडाउन के दौरान अब लोग फोन पर ही चिकित्सीय परामर्श ले सकेंगे. औराई विधानसभा में जिला प्रशासन स्तर से घर पर ही बेहतर स्वास्थ्य परामर्श व्यवस्था मुहया कराने की सार्थक पहल शुरू कर दी गई है. अब स्वास्थ्य से जुड़ी किसी तरह की दिक्कत हो तो लोग चिकित्सकों से फोन पर बात कर उचित परामर्श घर बैठे ही ले सकते हैं.
भदोही: अब लोग घर बैठे ले सकेंगे चिकित्सकीय परामर्श
उत्तर प्रदेश के भदोही में जिला प्रशासन ने एक नई पहल की है, जिसके तहत लोग घर बैठ चिकित्सीय परामर्श ले सकेंगे.
अब फोन पर मिल सकेगा चिकित्सकीय परामर्श
सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि चिकित्सकों काे मोबाइल नंबर पर फोन करके लोग हर बीमारी का परामर्श ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि केंद्रों के चिकित्सा प्रभारी के नंबर पर फोन कर अपनी बीमारी बताते हुए लोग परामर्श ले सकते हैं.
टेलीफोन नंबर निम्नवत है
डॉक्टर अशफाक अहमद -चिकित्सा अधीक्षक औराई- 8874244603
डॉ रमेश भारती- नेत्र सर्जन औराई- 9451371374