भदोही: शवों के पोस्टमार्टम के लिए मृतकों के परिजन से कर्मचारी अवैध वसूली कर मानवता को शर्मसार कर रहे हैं. पोस्टमार्टम हाउस पर शवों के पोस्टमार्टम के लिए नियुक्त कर्मचारी मृतकों के परिजनों से एक हजार रुपये और शराब की मांग करते हैं और मांग पूरा न होने पर पोस्टमार्टम में आनाकानी करते हैं. यह खुलासा एक मृतक के परिजन द्वारा बनाए वीडियो से हुआ, जिसमें कर्मचारी परिजनों से रुपये ले रहा है और इस काम में एक पुलिसकर्मी भी मदद करता दिखाई पड़ रहा है.
भदोही: पोस्टमार्टम के लिए वसूले जा रहे हैं रुपये और अंग्रेजी शराब
भदोही में पोस्टमार्टम हाउस में तैनात कर्मचारी शवों का पोस्टमार्टम करने के लिए मृतकों के परिजनों से रुपये की मांग करते हैं. रुपये न मिलने पर पोस्टमार्टम करने में आनाकानी करते हैं.
पोस्टमार्टम हाउस में तैनात कर्मचारी को रुपये देने जाता सिपाही.
जानें क्या है मामला:
- पोस्टमार्टम के लिए वसूली का यह मामला दो दिन पहले का है.
- चोरी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
- मृतक के परिजन जब पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो पोस्टमार्टम करने वाले कर्मचारी ने सुविधा शुल्क मांगी.
- परिजनों का आरोप है कि कर्मचारी ने एक हजार रुपये और अंग्रेजी शराब की मांग की.
- मांग पूरा न करने पर पोस्टमार्टम प्रक्रिया को रोक रखा गया था.
- मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पर जुटे रिश्तेदारों से चंदा इकट्ठा कर कर्मचारी को 800 रुपये और शराब दी.
- जब परिजन रुपये दे रहे थे तो उसी समय वहां मौजूद परिवार के एक सदस्य ने सुविधा शुल्क लेने का पूरा वाकया अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
इस हरकत में पुलिसकर्मी भी शामिल है और वह परिजनों से रुपये लेकर पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी को दे रहा है. पोस्टमार्टम हाउस में जिस कर्मचारी ने रुपये लिए, उसका नाम राजन है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.