भदोही: शहर कोतवाली क्षेत्र के बरदहवां गांव में शनिवार की देर रात पानी निकासी को लेकर मामूली विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ा कि एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बरदहवां गांव निवासी रमजान उर्फ गुड्डू को उसके पटीदार हलीम, कलाम, शहजाद और नसीम ने पीट-पीटकर मार दिया. विवाद का कारण सड़क की पटरी पर मिट्टी डालकर पानी निकासी को बंद करना बताया जा रहा है.