उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: शख्स की पीट-पीटकर हत्या, पानी निकासी को लेकर हुआ था विवाद

भदोही जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में पानी निकासी को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

शख्स की पीट-पीटकर हत्या
शख्स की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : Jun 1, 2020, 10:01 AM IST

भदोही: शहर कोतवाली क्षेत्र के बरदहवां गांव में शनिवार की देर रात पानी निकासी को लेकर मामूली विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ा कि एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बरदहवां गांव निवासी रमजान उर्फ गुड्डू को उसके पटीदार हलीम, कलाम, शहजाद और नसीम ने पीट-पीटकर मार दिया. विवाद का कारण सड़क की पटरी पर मिट्टी डालकर पानी निकासी को बंद करना बताया जा रहा है.

दरअसल, बारिश का पानी रमजान उर्फ गुड्डू के दरवाजे पर लग गया था. जिसके बाद रमजान (गुड्डू) सड़क किनारे लगाई गई मिट्टी को हटा रहा था. इसी बात को लेकर दोनों पट्टीदारों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद विरोधी पड़ोसियों ने पीट-पीटकर रमजान को मौत के घाट उतार दिया.

सूचना पर शहर कोतवाल श्रीकांत राय और मोढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील यादव पहुंचे. तत्परता दिखाते हुए एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details