उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: न्याय न मिलने पर बेटी संग पानी की टंकी पर चढ़ा व्यक्ति - bhadohi administration

यूपी के भदोही के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र में न्याय न मिलने पर एक व्यक्ति अपनी बेटी के साथ पानी टंकी पर चढ़ गया. व्यक्ति का आरोप है कि उसके जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. प्रशासन की तरफ से न्याय मिलने के आश्वासन के बाद व्यक्ति टंकी से उतरा.

etv bharat
बेटी संग पानी टंकी पर चढ़ा व्यक्ति.

By

Published : Dec 9, 2019, 1:51 PM IST

भदोही:सोमवार सुबह एक हाईबोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. न्याय न मिलने पर एक व्यक्ति अपनी 8 वर्षीय बेटी के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. प्रशासन की तरफ से न्याय मिलने के आश्वासन के बाद व्यक्ति टंकी से उतरा.

बेटी संग पानी टंकी पर चढ़ा व्यक्ति.

जानें पूरा मामला

  • ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र में डीएम आवास के पास एक व्यक्ति अपनी 8 वर्षीय बेटी के साथ पानी टंकी पर चढ़ गया.
  • पानी टंकी पर चढ़े व्यक्ति का आरोप है कि उसकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है.
  • व्यक्ति ग्राम प्रधान और लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा था.
  • कार्रवाई न होने पर व्यक्ति बेटी के साथ कूदने की धमकी देने लगा.
  • व्यक्ति ने खुद पर केरोसिन छिड़क रखा था.
  • लगभग तीन घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला.
  • सूचना पर एसडीएम, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, पुलिस बल और फायर ब्रिगेड समेत मौके पर पहुंचे.
  • प्रशासन की तरफ से न्याय मिलने के आश्वासन के बाद व्यक्ति टंकी से उतरा.

इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: पेयजल आपूर्ति की समस्या होगी दूर, नगर पालिका परिषद ने कराया टैंक का निर्माण

टंकी पर चढ़ने वाले गुलाब का कहना है कि उसकी जमीन पर जबरदस्ती लेखपाल और तहसीलदार मिलकर कब्जा करवाने में लगे हुए हैं. वह पिछले दो महीने से कचहरी के चक्कर काट रहा है, लेकिन अब तक उसकी सुनवाई नहीं हुई है. इससे वह हताश होकर पानी की टंकी पर चढ़ा था. उसका कहना है कि जिस जमीन को लेकर विवाद है, उसके सारे कागजात उसके पास है. उसकी वह भूमिधर ही जमीन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details