भदोही:सोमवार सुबह एक हाईबोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. न्याय न मिलने पर एक व्यक्ति अपनी 8 वर्षीय बेटी के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. प्रशासन की तरफ से न्याय मिलने के आश्वासन के बाद व्यक्ति टंकी से उतरा.
जानें पूरा मामला
- ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र में डीएम आवास के पास एक व्यक्ति अपनी 8 वर्षीय बेटी के साथ पानी टंकी पर चढ़ गया.
- पानी टंकी पर चढ़े व्यक्ति का आरोप है कि उसकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है.
- व्यक्ति ग्राम प्रधान और लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा था.
- कार्रवाई न होने पर व्यक्ति बेटी के साथ कूदने की धमकी देने लगा.
- व्यक्ति ने खुद पर केरोसिन छिड़क रखा था.
- लगभग तीन घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला.
- सूचना पर एसडीएम, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, पुलिस बल और फायर ब्रिगेड समेत मौके पर पहुंचे.
- प्रशासन की तरफ से न्याय मिलने के आश्वासन के बाद व्यक्ति टंकी से उतरा.