उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'बम भोले'...कहते हुए कांवड़ियों ने निकाली 51 फीट लंबी कांवड़ यात्रा, देखें Video

भदोही के नेशनल हाईवे-19 से सीता समाहित स्थल के पास विराजमान बाबा सेमराध नाथ पर गंगाजल चढ़ाने के लिए कांवड़ियों ने अनोखी कांवड़ यात्रा निकाली.

etv bharat
'बम भोले' कहते हुए निकाली कांवड़ यात्रा

By

Published : Aug 7, 2022, 1:45 PM IST

भदोही :इन दिनों कांवड़ यात्रा जोरों पर है. लाखों शिव भक्त हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुके हैं. सड़कों पर कई तरह की कांवड़ देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में भदोही में शिव भक्तों की ऐसी ही एक आकर्षित कांवड़ दिखने को मिली. जहां 51 फीट लंबी कांवड़ लिए कांवड़ियां प्रयागराज से जलभकर लाते हुए नजर आए. जी हां श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर कुएं में विराजमान बाबा सेमराध नाथ पर गंगाजल चढ़ाने के लिए गोपीगंज क्षेत्र के गोपालपुर गांव से अनोखी कांवर यात्रा निकाली गई. इस दौरान भक्ति और देशभक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला.

यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी के बेटे को लगी गोली, घर में पिस्टल साफ करते वक्त हुआ हादसा

दरअसल, देवों के देव महादेव के भक्त 51 फीट लंबे विशालकाय कांवड़ में प्रयागराज से जल लेकर भदोही के नेशनल हाईवे-19 से सीता समाहित स्थल के पास सेमराधनाथ धाम में कुंए में विराजमान शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे. बता दें कि इस दौरान 51 फीट का कांवड़ लेकर जैसे ही कांवड़ियां निकले कि पूरा वातावरण हर हर महादेव के नारे से गूंज उठा. इतना ही नहीं एक तरफ जहां ये कांवड़ यात्रा आकर्षक का केंद्र बनी तो दूसरी ओर तिरंगा देशभक्ति का संदेश भी दिया गया.

'बम भोले' कहते हुए निकाली कांवड़ यात्रा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details