भदोही :इन दिनों कांवड़ यात्रा जोरों पर है. लाखों शिव भक्त हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुके हैं. सड़कों पर कई तरह की कांवड़ देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में भदोही में शिव भक्तों की ऐसी ही एक आकर्षित कांवड़ दिखने को मिली. जहां 51 फीट लंबी कांवड़ लिए कांवड़ियां प्रयागराज से जलभकर लाते हुए नजर आए. जी हां श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर कुएं में विराजमान बाबा सेमराध नाथ पर गंगाजल चढ़ाने के लिए गोपीगंज क्षेत्र के गोपालपुर गांव से अनोखी कांवर यात्रा निकाली गई. इस दौरान भक्ति और देशभक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला.
यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी के बेटे को लगी गोली, घर में पिस्टल साफ करते वक्त हुआ हादसा