भदोही: औराई में घोसिया-आगरा से बिहार ट्रकों से 150-200 की संख्या में जा रहे मजदूरों को घोसिया प्राथमिक विद्यालय पर रोक कर क्वारंटाइन कर दिया गया. घोसिया टाउन एरिया को कर्मचारी ने मशीन लेकर सैनिटराइज किया. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी औराई डॉ. अशफाक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर 100 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की है. सभी लोगों को वहीं प्राथमिक विद्यालय पर क्वारंटाइन कर दिया गया.
राइस मिल्स की ओर से 200 से अधिक लंच पैकेट बांटे गए. जिसमें मुख्य रूप से श्याम मुरारी दुबे, विनय कुमार श्रीवास्तव कानूनगो अरुण सिंह, धर्मेंद्र सिंह और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही. मौके पर देखने पहुंचे उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर, तहसीलदार मृत्युंजय सिंह, औराई कोतवाल रामजी यादव सहित लोग मौजूद रहे.