भदोही: औरैया के दिबियापुर में लोगों की प्रतिभा को मंच देने वाला हॉर्न ओके प्लीज मंच का ऑनलाइन कॉम्पटीशन हुआ. इस प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग हिस्सों से कई प्रतिभागियों ने भाग लिया. लोगों ने शायरी, कविता, संगीत, कहानी, जादू, कॉमेडी और कला के क्षेत्र में हाथ आजमाया.
भदोही: कोरोना वायरस के चलते ऑनलाइन कॉम्पटीशन हुआ
यूपी के भदोही में लॉकडाउन के चलते हॉर्न ओके प्लीज प्रतिभा मंच का ऑनलाइन कॉम्पटीशन हुआ. इस ऑनलाइन मंच के जरिए लोगों की प्रतिभा तराशने के काम किया जा रहा है.
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में जज के तौर पर रेडियो जगत की हस्ती आर जे शालिनी सिंह, आर जे ताशी, डायरेक्टर एस.एस.राजा और मशहूर शायर अमित हर्ष भी जुड़े. हॉर्न ओके प्लीज के संस्थापक सदस्य देवेश सावित्री देवी राजपूत और अभय दुबे ने बताया कि उनका यह मंच बहुत जगहों पर इस तरह का आयोजन करवाता है.
सावित्री देवी राजपूत ने बताया कि इस बार लॉकडाउन के चलते इस मंच को ऑनलाइन कर दिया गया, जिससे लोगों की प्रतिभा घर बैठे भी दुनिया के सामने आ सके और उनके अंदर एक जोश बना रहे. इस प्रतियोगिता के विजेता को शॉर्ट फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा जो कोरोना से जुड़ी हुई कहानी होगी.