भदोही:पुलिस ने गैंगरेप के आरोपी बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के पोते को सोमवार को गिरफ्तार किया है. बीते 18 अक्टूबर को वाराणसी की युवती ने विधायक और उनके बेटे सहित पोते पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था. विधायक के पोते को पुलिस ने कोल्हापुर स्थित रेलवे क्राॅसिंग के पास से गिरफ्तार किया है. वहीं मामले में विधायक का बेटे विष्णु मिश्रा दो माह से फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
गैंगरेप के आरोपी बाहुबली विधायक विजय मिश्रा का पोता गिरफ्तार - बाहुबली विधायक विजय मिश्र पर गैंगरेप का आरोप
भदोही जिले में गैंगरेप के आरोपी विधायक विजय मिश्रा के पोते को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक युवती ने विधायक और उनके बेटे सहित पोते पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था.
पीड़िता (गायिका) का आरोप है कि साल 2014 के चुनाव के दौरान उसे विधायक ने एक कार्यक्रम के लिए बुलाया था, जहां पर विधायक ने उसके साथ रेप किया. उसके बाद कार से युवती को वाराणसी छोड़ने के दौरान विधायक के बेटे और पोते ने उसके साथ रेप किया. पीड़िता के आरोप के बाद विधायक विजय मिश्रा, उनके बेटे विष्णु मिश्रा व पोते विकास मिश्रा के खिलाफ गोपीगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि बाहुबली विधायक पर इसके पहले उनके रिश्तेदार ने जमीन पर कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था, जिस मामले में विधायक जेल में बंद हैं.