भदोही: दुनिया में बदलती हुई मार्केटिंग स्ट्रेटजी को ध्यान में रखते हुए जिले की कालीन इंडस्ट्री को भी सरकार ने अपग्रेड करने का फैसला लिया है. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट प्रोग्राम के तहत अब जिले की कालीन अमेजन, फ्लिपकार्ट और अलीबाबा जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर भी अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं. विवर्स भी इसमें काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
अब ऑनलाइन बिकेगी भदोही की कालीन. अब विवर्स ऑनलाइन बेचेंगे कालीन
- जिले की कालीन इंडस्ट्री को नया मुकाम देने के लिए सरकार ने एक पहल की है.
- इस पहल के चलते कालीन इंडस्ट्री अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाई जा रही है.
- सरकार ने इसके तहत विवर्स से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू करवा दिया है.
- सरकार कालीन बेचने के लिए अमेजन, फ्लिपकार्ट और अलीबाबा जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म का रुख कर रही है.
- कालीन बेचने के लिए सरकार ने अमेजन से एमओयू भी साइन करा लिया है.
गरीब बुनकर भी अब कर सकेंगे ग्लोबल मार्केटिंग
- अभी तक 15 विवर्स ने अमेजन पर रजिस्ट्रेशन करा लिया है और ऑनलाइन बिक्री भी शुरू कर दी है.
- उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल फरवरी तक अलीबाबा और फ्लिपकार्ट से भी एमओयू साइन कर लिया जाएगा.
- ऑनलाइन कालीन बेचने का सबसे बड़ा फायदा उन गरीब विवरों को मिलेगा जो विदेशों में लगने वाले कालीन मेले में पहुंचने में असमर्थ होते हैं.
इसे भी पढ़ें- निजीकरण की बोली विफल होने पर बंद हो सकती है एयर इंडिया: सरकार
- ऑनलाइन शॉपिंग की मदद से गरीब से गरीब बुनकर और एक्सपोर्टर अपना रजिस्ट्रेशन करा कर दुनिया के किसी कोने में अपनी कालीन को आसानी से बेच पाएगा.
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के प्रचार-प्रसार के लिए उद्योग विभाग कैंप लगाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन करेगा.
- भदोही की कालीन इंडस्ट्री को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए एक नए मुकाम तक पहुंचाने की सरकार की यह कोशिश काफी सराहनीय है.