भदोही: कालीन गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
भदोही जिले के कालीन बनाने में प्रयोग होने वाले ऊन के गोदाम में आग लग गई, जिसके कारण लाखों का सामान जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
कालीन गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान बर्बाद
भदोही: कालीन बनाने वाली फैक्ट्री के गोदाम में रखे ऊन में अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने घण्टे भर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. घटना शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण बताया जा रहा है.
- मामला भदोही शहर के अयोध्यापुरी स्थित अमृत ट्रेडर्स के गोदाम का है.
- जहां कालीन बनाने में उपयोग होने वाली ऊन रखा गया था.
- सोमवार सुबह आठ बजे के करीब शॉर्ट सर्किट से गोदाम में अचानक आग लग गयी.
- गोदाम में आग लगने से हड़कम्प मच गया.
- सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने घण्टे भर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.