उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: 11 बांग्लादेशी नागरिकों को छुपाने के लिए मस्जिद संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

11 बांग्लादेशी समेत 14 लोगों को मस्जिद में अवैध पनाह देने के मामले में मस्जिद के संचालक के खिलाफ पुलिस ने संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है. 4 मार्च की सुबह वे भदोही पहुंचे. उसी समय से वे यहां रह रहे थे, जिसकी खबर किसी को नहीं थी.

bangladesh
पुलिस अधिकारी.

By

Published : Apr 1, 2020, 3:01 PM IST

भदोही: भदोही के एक मस्जिद के गेस्ट हाउस से 11 बांग्लादेशी लोगों के मिलने के बाद मस्जिद गेस्ट हाउस के संचालक पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. मस्जिद के संचालक कमालुद्दीन पर भी संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. जामिया कमेटी के मेंबर्स के कहने पर बांग्लादेशी नागरिकों को मस्जिद के गेस्ट हाउस में पनाह मिली थी. पिछले चार मार्च से मस्जिद के गेस्ट हाउस में ये सभी बांग्लादेशी छिपकर रुके हुए थे.

सभी बांग्लादेशी नागरिकों को मस्जिद के गेस्ट हाउस में ही प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन कर दिया है. हालांकि किसी भी विदेशी नागरिक में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं. मस्जिद के संचालक कमालुद्दीन के ऊपर भदोही कोतवाली में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. उसके ऊपर विदेशी अधिनियम 1946, महामारी अधिनियम 1897, धारा 188, 269 और 270 के तहत भदोही कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है.

घटना के बाद पुलिस काफी सतर्क हो गई है और सभी मस्जिदों पर निगरानी रख रही है. बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल होकर भदोही पहुंचे 11 बांग्लादेशी नागरिक पिछले एक महीने से जिले में रह रहे थे. इसके अलावा 2 पश्चिम बंगाल और 1 असम के रहने वाले 3 और लोग हैं.

बांग्लादेशी नागरिकों ने बताया कि वह 24 फरवरी को बांग्लादेश के ढाका से दिल्ली निजामुद्दीन स्थित मरकज में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे. इसके बाद 4 मार्च की सुबह वे भदोही पहुंचे. उसी समय से वे यहां रह रहे थे, जिसकी खबर किसी को नहीं थी. इसी लापरवाही के चलते मस्जिद के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details