उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही : बच्चों के विवाद में में जमकर हुई चाकूबाजी, आधा दर्जन लोग घायल

यूपी के भदोही जिले में बच्चों के मामूली विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर चाकू बाजी हुई. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

मामालू विवाद में जमकर हुई मारपीट.
मामालू विवाद में जमकर हुई मारपीट.

By

Published : Sep 11, 2020, 7:39 AM IST

भदोहीःजिले के कजियाना मुहल्ला में एक ही परिवार के अख्तर कुरैशी व नेहाल कुरैशी नाम के दो सगे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. जानकारी के अनुसार, मामला बच्चों के विवाद से शुरू हुआ था, लेकिन पुराने विवाद ने इसे और हवा दे दी. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. दोनों तरफ से चाकूबाजी शुरू हो गयी. जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

गांव के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, एक ही परिवार के दो सगे भाइयों अख्तर कुरैशी व निहाल कुरैशी के परिवार में काफी दिनों से रंजिश चली आ रही है. गुरुवार को विवाद की शुरूआत तो बच्चों को लेकर हुई थी. लेकिन पहले से और मामलों को लेकर रंजिश होने से विवाद और बढ़ गया. देखते ही देखते दोनों परिवार खून-खराबे पर उतर आया. दोनों तरफ से जमकर चाकूबाजी होने लगी. जिसमें करीब 6 लोग घायल हो गए हैं.

मामले की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मारपीट के बाद भाग रहे एक शख्स को स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए महाराजा बलवंत सिंह चिकित्सालय में भर्ती कराया है. जहां गंभीर रूप से घायल अकरम कुरैशी को डॉक्टरों ने दूसरी जगह रेफर कर दिया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details