उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: बारिश और लॉकडाउन में सब्जी किसानों को हुआ लाखों का नुकसान - बारिश और लॉकडाउन में सब्जी किसानों को लाखों का नुकसान

गर्मियों के मौसम में परवल की सब्जी काफी पसंद की जाती है. वहीं लोग परवल की मिठाई भी खूब पसंद करते हैं, लेकिन ओलावृष्टि और लॉकडाउन ने भदोही जिले में परवल की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया है.

बारिश की वजह से भदोही के किसानों को हुआ नुकसान
बारिश की वजह से भदोही के किसानों को हुआ नुकसान

By

Published : Apr 26, 2020, 4:59 PM IST

भदोही:जिले में गंगा के किनारे वाले क्षेत्रों में परवल की खेती की जाती है. यहां से बड़े पैमाने पर परवल की सब्जी आस-पास की मंडियों में भेजी जाती है. बारिश और लॉकडाउन की वजह से परवल की खेती पर बुरा प्रभाव पड़ने से किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है.

परवल की खेती पर पड़ा बुरा प्रभाव
किसानों ने बताया इस बार ओलावृष्टि के कारण परवल की पैदावार में देरी हुई है और जब सब्जी तैयार होने लगी तो लॉकडाउन हो गया. ओलावृष्टि के कारण परवल की खेती पर पहले ही बुरा प्रभाव पड़ चुका है, वहीं लॉकडाउन के बाद परवल की मांग में भारी कमी आई है. पिछले साल की तुलना में इस साल परवल काफी सस्ते दरों पर थोक मार्केट में बेचा जा रहा है.

लॉकडाउन में हलवाई की दुकान, होटल के साथ शादी विवाह, भंडारा सब बंद है. इन कार्यक्रमों और प्रतिष्ठानों में बड़े पैमाने पर परवल की खपत होती थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण मांग में भारी कमी आई है. इस वर्ष 5 से 6 लाख का नुकसान होने की सम्भावना है.
-श्याम, किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details