भदोही: जिले के औराई विधानसभा में हर जगह सन्नाटा पसरा हुआ है. नवरात्रि का पहला दिन होने के बावजूद भी देवी मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ न के बराबर रही. लॉकडाउन की आड़ में कालाबाजारी रोकने के लिए भी प्रशासन सख्त है. जगह जगह पर दो किलोमीटर से अधिक आलू की बिक्री पर रोक लगा दी गई है.
लॉकडाउन के चलते हो रही कालाबाजारी. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश में 14 अप्रैल तक 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया है. भदोही जिले की जनता भी लॉकडाउन का समर्थन पूरी तरह से कर रही है और लोग अपने घरों में ही हैं.
मंडी में कुछ थोक दुकानदारों के पास आलू की काफी खेप है, जहां से लोग एक-एक बोरी आलू खरीदने के लिए जमा हो रहे थे. जिसके चलते कछवा मंडी प्रशासन से निर्देश जारी किया कि दो किलो से अधिक आलू की बिक्री न की जाए. वहीं प्रशासन द्वारा लगातार भरोसा दिलाया जा रहा है कि खाद्य सामग्रियों की कमी नहीं होगी, बशर्ते लोग जमाखोरी से बचें.
गांव के ही पुजारी रामेश्वर का कहना है कि नवरात्रि का पहला दिन है और हर वर्ष देवी मंदिरों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रहती थी, लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण लोग अपने अपने घरों में ही पूजा अर्चना कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-भदोही में सुनसान हुईं सड़कें, मंदिर में दिखे इक्के दुक्के भक्त