भदोही:त्योहारों पर महंगाई की वजह से लोग घर से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं. बाजार सामानों से भरे पड़े हैं, लेकिन महंगाई की वजह से ग्राहक सोच समझकर ही खरीदारी कर रहे हैं, जिसकी वजह से दुकानदार और ग्राहक दोनों परेशान हैं. जहां छठ पर्व को देखते हुए फलों के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं सब्जियों के दाम भी काफी बढ़ें हुए हैं. कुछ दिन पहले हुई बारिश की वजह से सब्जियों की खेती पर असर पड़ा है.
भदोही: छठ पर्व पर महंगाई की मार, बाजारों में नहीं दिख रहा है उत्साह - chhath puja festival
उत्तर प्रदेश के भदोही में छठ पर्व पर महंगाई की वजह से बाजारों में उत्साह नहीं दिख रहा है. छठ पर्व के चलते सब्जियों और फलों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे ग्राहक के साथ दुकानदार भी कम बिक्री होने से परेशान हैं.
बारिश की वजह से बढ़ेंसब्जियों के दाम
जहां पालक 10 से 15 रुपये में मिलती थी. इस समय 100 रुपये किलो के हिसाब से मिल रही है. प्याज की वजह से पहले ही लोग परेशान थे. अब हरी सब्जियों के रेट भी काफी तेजी से बढ़ गए हैं, जिसकी वजह से ग्राहकों में भारी कमी आई है.
जहां हम 100 रुपये में थैला भर के सब्जियां ले जाते थे. वहीं आज 100 रुपये में 1 किलो सब्जी लेना भी मुश्किल हो रहा है. महंगाई की मार से ग्राहक इस तरीके से प्रभावित हैं.
-हनसा राम शुक्ला, ग्राहक