उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: छठ पर्व पर महंगाई की मार, बाजारों में नहीं दिख रहा है उत्साह - chhath puja festival

उत्तर प्रदेश के भदोही में छठ पर्व पर महंगाई की वजह से बाजारों में उत्साह नहीं दिख रहा है. छठ पर्व के चलते सब्जियों और फलों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे ग्राहक के साथ दुकानदार भी कम बिक्री होने से परेशान हैं.

छठ पर्व पर बढ़े फलों और सब्जियों के दाम.

By

Published : Nov 1, 2019, 9:39 AM IST

भदोही:त्योहारों पर महंगाई की वजह से लोग घर से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं. बाजार सामानों से भरे पड़े हैं, लेकिन महंगाई की वजह से ग्राहक सोच समझकर ही खरीदारी कर रहे हैं, जिसकी वजह से दुकानदार और ग्राहक दोनों परेशान हैं. जहां छठ पर्व को देखते हुए फलों के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं सब्जियों के दाम भी काफी बढ़ें हुए हैं. कुछ दिन पहले हुई बारिश की वजह से सब्जियों की खेती पर असर पड़ा है.

छठ पर्व पर बढ़े फलों और सब्जियों के दाम.
इसे भी पढ़ें-गोण्डा में सबसे प्राचीन पोखरा हुआ प्रदूषित, श्रद्धालु कैसे मनाएंगे छठछठ पर्व पर बढ़ी महंगाईजहां हर साल त्योहारों को लेकर बाजार में भीड़भाड़ और खरीदारों के बीच उत्साह देखा जा रहा था. वहीं इस बार ग्राहक ज्यादा सामान खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. जहां ग्राहक पांच किलो फल खरीदने की उम्मीद लेकर घर से निकल रहे हैं. वहीं महंगाई को देखते हुए वह दो से ढाई किलो फलों की खरीदारी में ही संतोष कर रहे हैं.छठ पर्व पर फलों के दाम आसमान परफलों के साथ-साथ सब्जी भी काफी महंगी हो गई है, जहां 100 रुपये किलो अनार, 150 रुपये किलो अंगूर, 60 रुपये का एक अनानास. वहीं 120 रुपये किलो मौसम्बी बिक रही है. 70 रुपये दर्जन केले बाजार में बिक रहे हैं और अमूमन सस्ता रहने वाला सिंघाड़ा भी 50 पार कर चुका है.

बारिश की वजह से बढ़ेंसब्जियों के दाम
जहां पालक 10 से 15 रुपये में मिलती थी. इस समय 100 रुपये किलो के हिसाब से मिल रही है. प्याज की वजह से पहले ही लोग परेशान थे. अब हरी सब्जियों के रेट भी काफी तेजी से बढ़ गए हैं, जिसकी वजह से ग्राहकों में भारी कमी आई है.

जहां हम 100 रुपये में थैला भर के सब्जियां ले जाते थे. वहीं आज 100 रुपये में 1 किलो सब्जी लेना भी मुश्किल हो रहा है. महंगाई की मार से ग्राहक इस तरीके से प्रभावित हैं.
-हनसा राम शुक्ला, ग्राहक

ABOUT THE AUTHOR

...view details