उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनोखा कांवडियां: 125 किमी स्केटिंग कर बाबा विश्वनाथ का जलभिषेक करेगा एक भक्त - जलाभिषेक

प्रयागराज के दीपक यादव ने काशी तक 125 किमी स्केटिंग कर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने का निर्णय लिया है. इस दौरान उनकी स्केटिंग की गति करीब 25 किमी प्रतिघंटा रहती है. कुछ किमी का सफर तय करने के बाद दीपक ठहरते हैं, फिर अपना सफर शुरू करते हैं

दीपक यादव

By

Published : Jul 22, 2019, 11:44 AM IST

Updated : Jul 22, 2019, 1:06 PM IST

संत रविदास नगर: सावन में हर साल लाखों कांवडिए विशेष स्थान से जल लाकर शिवलंग पर चढ़ाते हैं. वहीं कुछ ऐसे कांवडिए होते है जो अपने विशेष अंदाज के लिए लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं. उन्हीं कांवडियों में से एक है दीपक यादव, जो स्केटिंग 125 किलोमीटर करते हुए प्रयागराज से जल लेकर वाराणसी पहुंचेंगे और बाबा काशी विश्वनाथ को जलाभिषेक करेंगे.

स्केटिंग कर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे दीपक यादव.

जानिए कौन है सचिव यादव और क्यों है चर्चा में

  • देश में हर साल सावन सावन पवित्र महीने में कावड़ यात्रा होती है
  • कोई कांवड़िया पैदल तो कोई वाहनों के माध्यम से अपनी यात्रा पूरा करते है
  • वहीं प्रयागराज जिले के रहने वाले दीपक यादव अनोखी कांवड़ यात्रा कर रहे हैं.
  • दीपक यादव प्रयागराज से जल लेकर वाराणसी पहुंचेंगे.
  • वाराणसी पहुंचकर बाबा काशी विश्वनाथ को जलाभिषेक करेंगे.

प्रयागराज से जल लेकर कांवड़िया भगवान भोले की नगरी काशी में जलाभिषेक करने जाते हैं. इस यात्रा को देखते हुए 125 किलोमीटर हाइवे पर प्रशासन एक तरफ की सड़क को सिर्फ कावड़ियों के लिए रिजर्व कर देता है. इस वर्ष हाइवे पर निर्माण कार्य भी चल रहा है. ऐसे में स्केटिंग कर यात्रा को पूरा करने में दीपक को दिक्कतें भी रास्ते में आ रही है, उसके कुछ साथी बाइक से उसको घेर भी चल रहे है, जिससे कोई हादसा न हो.

इस दिनों मौसम भी बहुत गर्म है. ऐसे में इतनी लम्बी दूरी स्केटिंग से पूरा करना, कोई आम बात नहीं है, लेकिन जहां भगवान की भक्ति की बात हो वहां सारे कष्ट अपने आप दूर हो जाते हैं.

Last Updated : Jul 22, 2019, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details