उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही में कोरोना संदिग्ध समझ कर ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार करने से रोका - लॉकडाउन 4.0

भदोही के रामपुर घाट पर शव का अंतिम संस्कार करने गए एम्बुलेंस कर्मियों पर ग्रामीण आग बबुला हो गए. ग्रामीणों ने कोरोना मरीज का शव होने की बात बोलकर शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया.

ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार करने से रोका.
ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार करने से रोका.

By

Published : May 18, 2020, 8:11 PM IST

भदोही: जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर घाट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब 108 एम्बुलेंस पर शव लेकर एम्बुलेंस कर्मी अंतिम संस्कार करने पहुंचे. ग्रामीणों ने शव फूंकने से मना किया और ईंट पत्थर भी एम्बुलेंस पर चलाए. एम्बुलेंस कर्मियों की सूचना पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव का अंतिम संस्कार करवा पाई.

ग्रामीणों को समझाने के बाद हुआ अंतिम संस्कार
सुरियावां थाना के कौरण गांव निवासी मृतक जयराम यादव का शव लेकर 108 एम्बुलेंस कर्मी रामपुर घाट पर अंतिम संस्कार करवाने पहुंचे. ग्रामीणों ने कोरोना के शव होने की बात बोलकर शव के अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया, जिसके बाद एम्बुलेंस कर्मी गंगा के उस पार चले गए.

वहां भी ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया, जिसके बाद सुचना पर पहुंचे कोतवाल कृष्णनंद राय और चौकी प्रभारी दयाशंकर ओझा समेत 112 पुलिस पुहंचे. इसके बाद ग्रामीणों से उक्त शव को कोरोना का शव नहीं होने और हार्ट अटैक से मृत होने की बात समझाया, जिसके बाद अंतिम क्रिया कर्म करवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details