भदोही:ज्ञानपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने फर्जी बैंक का खुलासा किया है. पुलिस ने 2 फर्जी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया. ये लोगों की मेहनत के करोड़ों रुपए लेकर चंपत हो गए थे. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर नगर में पुलिस को फर्जी बैंक शाखा की शिकायत मिल रही थी. इस मामले में करीब सैकड़ों लोगों ने बैंक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने ऐसे जालसाज गिरोह का खुलासा करते हुए 2 मैनेजिंग डायरेक्टर मुरारी कुमार और अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि यह गैंग भदोही सहित आसपास के कई जिलों में फर्जी बैंक की शाखाओं का संचालन कर रहे थे.
गिरफ्तार मैनेजिंग डायरेक्टर लोगों को ज्यादा रिटर्न का भरोसा देकर फर्जी बैंक की शाखाओं में पैसा जमा कराते थे. इसके बाद हजारों लोगों का रुपया जमा होने के बाद आरोपी शाखा बंद करके फरार हो जाते थे. भदोही एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि "बीएसएमजे निधि क्वासी बैंक" के नाम से एक शाखा खुली है. जो लोगों को ऊंची ब्याज दर पर रिटर्न देने के नाम पर ठगी कर रही है.