उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही में बड़ा फर्जीवाड़ा, फर्जी बैंक संचालित कर करोड़ों रुपए ठगे, दो गिरफ्तार

भदोही पुलिस ने ज्ञानपुर में चलाई जा रही फर्जी "बीएसएमजे निधि क्वासी बैंक" के मैनेजिंग डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी फर्जी बैंक की 38 शाखाएं संचालित कर करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं.

भदोही पु
भदोही पु

By

Published : May 19, 2023, 5:45 PM IST

Updated : May 19, 2023, 5:56 PM IST

भदोही:ज्ञानपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने फर्जी बैंक का खुलासा किया है. पुलिस ने 2 फर्जी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया. ये लोगों की मेहनत के करोड़ों रुपए लेकर चंपत हो गए थे. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर नगर में पुलिस को फर्जी बैंक शाखा की शिकायत मिल रही थी. इस मामले में करीब सैकड़ों लोगों ने बैंक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने ऐसे जालसाज गिरोह का खुलासा करते हुए 2 मैनेजिंग डायरेक्टर मुरारी कुमार और अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि यह गैंग भदोही सहित आसपास के कई जिलों में फर्जी बैंक की शाखाओं का संचालन कर रहे थे.

गिरफ्तार मैनेजिंग डायरेक्टर लोगों को ज्यादा रिटर्न का भरोसा देकर फर्जी बैंक की शाखाओं में पैसा जमा कराते थे. इसके बाद हजारों लोगों का रुपया जमा होने के बाद आरोपी शाखा बंद करके फरार हो जाते थे. भदोही एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि "बीएसएमजे निधि क्वासी बैंक" के नाम से एक शाखा खुली है. जो लोगों को ऊंची ब्याज दर पर रिटर्न देने के नाम पर ठगी कर रही है.

पुलिस की जांच में सामने आया कि मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट ऑफिस से इस बैंक की कोई शाखा नहीं है. इसके साथ ही पता चला कि इस बैंक की भदोही, मिर्जापुर सोनभद्र में करीब 38 शाखाएं हैं. जिसमें से 17 शाखाएं इसकी बंद हो चुकी हैं. जबकि 21 शाखाएं अभी संचालित की जा रही हैं. एसपी ने बताया कि जब लोगों की बड़ी रकम इनकी शाखाओं में जमा हो जाता था.

इसके बाद आरोपी बैंक बंद कर फरार हो जाते थे. पुलिस ने मुरारी कुमार और अशोक कुमार नाम के फर्जी मैनेजिंग डायरेक्टर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में ब्रांच को संचालित करने वाले उपकरण, 3 लाख 66 हजार रुपये और 2 पासपोर्ट भी बरामद किया है. पुलिस ने इस गैंग से जुड़े लोगों के बैंक खातों को फ्रीज करा दिया है. साथ ही पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- डकैती की योजना बनाते पकड़े गए बदमाश निकले हत्यारोपी, गर्लफ्रेंड के मंगेतर को गोली से उड़ाया था

Last Updated : May 19, 2023, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details