उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल ने वीडियो कॉल पर महिला से की अश्लील बातें, एसपी ने किया सस्पेंड - भदोही में पुलिसकर्मी का अश्लील वीडियो

भदोही के सदर कोतवाली में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने वीडियो कॉल पर महिला से अश्लील बातें की थी. इसका वीडियो (Police Personnel obscene video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 20, 2023, 10:46 PM IST

भदोही : जिले केसदर कोतवाली में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने वीडियो कॉल पर एक महिला से अश्लील बातें कीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसपी ने इसका संज्ञान लेकर हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. उन्होंने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. घटना कुछ दिन पहले ही है. वीडियो रविवार को सामने आया.

पुलिस की वर्दी में पार की अश्लीलता की हद :पुलिस के अनुसार भदोही कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल श्याम सुंदर यादव ने पुलिस की वर्दी में एक महिला से वीडियो कॉल पर अश्लील बातें कीं. बात करने के दौरान अश्लील हरकतें भी गईं. रविवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में महिला के साथ हेड कांस्टेबल भी अश्लीलता की हदें पार करता हुआ नजर आया. इसे लेकर शहर भर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. पुलिस के आचरण व्यवहार को लेकर कई तरह के सवाल उठने शुरू हो गए. इसके बाद मामला पुलिस कप्तान तक पहुंच गया. उन्होंने तत्काल हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया.

एएसपी करेंगे मामले की जांच :पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यान ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर हेड कांस्टेबल श्याम सुंदर यादव को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती को सौंप दी गई है. जांच के बाद जो भी रिपोर्ट सामने आएगी, उसके आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :भदोही में पारिवारिक कलह में महिला ने बेटी और भांजी पर किया धारदार हथियार से हमला

भदोही में बड़ा फर्जीवाड़ा, फर्जी बैंक संचालित कर करोड़ों रुपए ठगे, दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details