उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माफिया विजय मिश्रा की 23 करोड़ 20 लाख रुपये की संपत्ति जब्त, बेटी व पोती के नाम पर दर्ज है जमीन - माफिया विजय मिश्रा कार्रवाई

भदोही में माफिया विजय मिश्रा की संपत्ति को पुलिस ने जब्त (Bhadohi Vijay Mishra property seized) कर लिया है. इससे पहले भी माफिया की संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई हो चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2023, 6:13 PM IST

विजय मिश्रा की संपत्ति जब्त की गई.

भदोही : जिले के बाहुबली पूर्व विधायक एवं माफिया विजय मिश्रा और उसके कुनबे पर लगातार प्रशासन की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने मंगलवार को माफिया की चार बीघा, साढ़े सात बिस्वा (0.773 हेक्टेयर) जमीन को जब्त कर लिया. इसकी अनुमानित कीमत 23 करोड़ 20 लाख रुपये बताई गई है.

लालापुर इलाके में है जमीन :पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि अचल संपत्ति जेल में बंद गैंगलीडर पूर्व विधायक विजय मिश्रा की बेटी सीमा मिश्रा पत्नी हरिशंकर मिश्रा एवं वैष्णवी पुत्री हरिशंकर मिश्रा निवासी अलोपीबाग, जनपद प्रयागराज के नाम दर्ज हैं. करोड़ों की यह भूमि प्रयागराज शहर के निकट फूलपुर थाना क्षेत्र के पट्टीधीना (लालापुर) में स्थित है. इसे डुगडुगी बजाकर राज्य सरकार के पक्ष में जब्त कर लिया.

टीम ने चस्पा किया नोटिस :जनपदीय पुलिस व राजस्व विभाग की टीम की ओर से नोटिस बोर्ड चस्पा कर दिया गया. कुर्की की यह कार्रवाई गैंग लीडर विजय मिश्रा के विरुद्ध धारा-14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत डीएम भदोही गौरांग राठी की ओर से दिए गए आदेश के तहत की गई है. विजय मिश्रा पर आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन को वैध रूप देने के लिए बेटी व पोती के नाम पर भूमि खरीदने का आरोप है.

विजय मिश्रा को हाल ही में हुई है 15 साल की सजा : करीब तीन साल से जेल में बंद विजय मिश्रा को हाल ही में वाराणसी की गायिका से दुराचार में 15 साल जेल व एक लाख के जुर्माने की सजा भदोही की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाई थी. जबकि उसी मामले में पुत्र विष्णु मिश्रा व नाती विकास मिश्रा को कोर्ट ने बरी कर दिया था. विजय मिश्रा पर दुष्कर्म हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, अपहरण व गैंगस्टर सहित 83 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. गैंगस्टर एक्ट के तहत विजय मिश्र व करीबियों की अब तक करीब 85 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें :प्रयागराज में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, माफिया विजय मिश्रा के भतीजे का दो मंजिला मकान कुर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details