भदोही: जिले की पुलिस ने एक युवती की मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया है. युवती का अधजला शव एक हफ्ते पूर्व लालानगर टोल प्लाजा के पास बक्से में पड़ा मिला था. पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी वाराणसी निवासी उपेंद्र श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है. सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के संबंध दूसरे युवक से हो जाने पर नाराज होकर यह हत्याकांड अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
SP भदोही डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के मुताबिक, बीती 2 सितंबर को भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के लालानगर टोल प्लॉजा के पास खाली प्लॉट में लोहे के बक्से में युवती का अधजला शव बरामद हुआ था. शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई थी. दस दिन बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले. इसके बाद पुलिस ने वाराणसी के सिरफिरे आशिक उपेन्द्र श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की गई.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक कम्पनी में सेल्समैन का काम करता है. लगभग एक वर्ष पहले उसकी युवती से जन्मदिन पर मुलाकात हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं. दोनों ने महामनापुरी कालोनी, वाराणसी में किराये का कमरा लिया था. वहां पर दोनों दिन में साथ रहते थे तथा शाम को अपने-अपने घर चले जाते थे.